Spread the love

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं विशेषकर सभी कांग्रेस वार्ड अध्यक्षों और नगर निगम रुद्रपुर के निवर्तमान पार्षदो,और हारे हुए पार्षदों और आगामी नगर निगम चुनाव में चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों से अपील की है कि वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं को निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए अपनी तरफ से अधिकतम प्रयास करें,श्रीमती शर्मा ने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कार्यक्रम दिया गया है कि 23 और 24 नवंबर को विशेष अभियान चला कर 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे युवाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाएगा, इसके लिए संबंधित बीएलओ अपने-अपने मतदान स्थल पर 23 और 24 नवंबर को विशेष शिविर लगाएंगे, और वहां उपस्थित रहकर 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करेंगे, श्रीमती शर्मा ने कहा कि यह कार्य बहुत आवश्यक है, और वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं, विशेष कर कांग्रेस वार्ड अध्यक्षों, और निवर्तमान पार्षदों, सहित हारे हुए पार्षदों से अपील करती हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में 23 और 24 नवंबर को लगने वाले विशेष शिविर में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली,वोटर लिस्ट में दर्ज कराएं,और अन्य लोग भी भी जो निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने से रह गए हैं, उनको भी सम्मिलित कराने में सहयोग करें l

You cannot copy content of this page