कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री हेमलता मजूमदार की मृत्यु के बाद रविवार को शाम उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया l इससे पूर्व राजीव नगर इंदिरा आदर्श बंगाली कॉलोनी में उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा भी राजीव नगर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता हेमलता मजूमदार के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर एवं शॉल डालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने स्वर्गीय हेमलता मजूमदार के सुपुत्र अजीत मजूमदार और सुजीत मजूमदार को ढाढस बंधाया । इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने स्वर्गीय हेमलता मजूमदार को श्रद्धांजलि दी बाद में श्मशान घाट पर उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया ।