शिव शक्ति क्रिकेट क्लब हल्दी पंतनगर द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ मैच का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय कर शुभारंभ किया।
टूर्नामेंट का पहला व शुभांरभ मैच दिनेशपुर और महिंद्रा लालपुर के बीच खेला गया। महिंद्रा लालपुर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पंद्रह ओवर में छः विकेट खोकर 191 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए दिनेशपुर की टीम ने यह मैच 81 रन से जीतकर सीरीज में अपनी जगह सुनिश्चित की। मुख्य तिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को शिव शक्ति क्रिकेट कमेटी के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी में खेल भावना जगाकर ही नशे से दूर रखा जा सकता है। इस दौरान मुख्य रूप से शिवशक्ति क्रिकेट क्लब हल्दी के संरक्षक आशीष ढांडा, अध्यक्ष अनिल यादव, अमित सिंह, शिवचंद्र, प्रभाकर पाण्डेय, सुनील कुमार, आशु कुमार, शिवम कालिया, रवि कुमार, पवन दुबे, रविकांत मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, जितेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, धीरज बंसल, राजेश कुमार, विशाल गुप्ता, उमेश पाल, विशाल शर्मा, अमन सिंह विर्क, सुमित कुमार, दर्शन, दर्शन सागर उपस्थित थे।