गदरपुर । अज्ञात कारणों के चलते एक शिक्षक महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह वार्ड नंबर 11 की रहने वाली एक महिला प्रीति पत्नी राहुल ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बताया जा रहा है कि मृतक महिला अनाज मंडी स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में पढ़ाती थी।आसपड़ोस के लोगो का कहना है कि मृतक प्रीति मधुर व्यवहार और सुलझी हुई महिला थी परन्तु प्रीति के इस कदम ने पड़ोसियों सहित वार्डवासियों को भी अचंभे में डाल दिया।लोग तरह तरह की बाते कर रहे है प्रीति के उठाये इस कदम ने उसके 9 वर्षीय पुत्र के सिर से उसकी माँ का हाथ हटा दिया।वही मृतका के पति सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।