गदरपुर । डिग्री कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि की पैमाइश करने मौके पर पहुंची राजस्व विभाग एवं भूमि पर कब्जे दार
हुई तकरार बाद में एसडीएम ने कब्जेदारों को 20 का दिया ।
गदरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खेमपुर में डिग्री कालेज के लिए प्रस्तावित भूमि की पैमाइश करने मौके पर पहुंची राजस्व विभाग टीम का मौके पर भूमि पर कब्जेदारो द्वारा विरोध किया गया, मौके पर कब्जेदार किसानों के परिवारों के अलावा दर्जनों अन्य किसान भी मौके पर पहुंच गए । एसडीएम ने कब्जेदार को 20 दिन का समय दिया है वही कब्जदार अशोक भंवरी का कहना है कि लगभग 60 से भी अधिक वर्ष से उनके दादा-पिता एवं से उनका परिवार उक्त भूमि पर खेती करते आ रहे हैं वहीं भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी ने कहा किसानों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन द्वारा दिया गया 20 दिन का समय सराहनायोग बताते हुए किसान अशोक भाम्बरी से भी अपने कागजात एवं कोर्ट में चल रहे मुकदमे की जानकारी देने के लिए कहा। इस दौरान भारी संख्या में किसान एवं कब्जदारों के परिजनों के अलावा राजस्व विभाग की टीम और पुलिस फोर्स मौजूद रही।