गदरपुर । नई अनाज मंडी उद्घाटन समारोह का धान खरीद के लिए कच्चे आड़तियो की तोल शुरू ना होने के विरोध मैं किसानों द्वारा किया जाने वाला विरोध प्रदर्शन 2 दिन के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया । भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी ने बताया शासन के अधिकारियों और जिला अधिकारी महोदय के 2 दिन बाद तोल शुरू करने के आश्वासन पर विरोध का कार्यक्रम रद्द किया जाता है । उन्होंने बताया अगर दो दिन बाद कच्चे आढ़तियो की तोल शुरू नही हुई तो पूरे जिले की सभी मंडियों मैं धरना प्रदर्शन किया जायेगा । इस दौरान एस डी एम महोदय ,मंडी निदेशक जी. एम. महोदया SO थाना गदरपुर और आर एफ सी आर एम डिप्टी महोदय हल्द्वानी और भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी, जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह गौराया,ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कंबोज ,जिला उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह बठला मौजूद रहे ।