Spread the love


गदरपुर । श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा फतेह सिंह के जन्मदिन को मनाते हुए गतका पार्टी के सेवादारों द्वारा गतका का शानदार प्रदर्शन किया गया । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संयोजक देवेंद्र सिंह द्वारा फेयर वैल गतका अखाड़ा टीम गदरपुर के प्रशिक्षकों एवं सेवादारों को सम्मानित किया गया । उन्होंने बाबा फतेह सिंह के जीवन एवं अल्प आयु में दीवार में चुनकर शहीद किए जाने की गाथा पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया । गतका प्रशिक्षक गुरमीत सिंह ने बताया, प्रतिदिन गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर परिसर में निशुल्क गतका शिक्षण सायं कालीन कक्षा में प्रदान किया जाता है जिसमें लगभग तीन दर्जन बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमें पवनदीप सिंह, गुरमीत सिंह,जसदीप सिंह,
अनमोल सिंह,अंशदीप सिंह,
गुरमत सिंह,लवप्रीत सिंह, हर्षदीप सिंह,कारजदीप सिंह,सीरत कौर,सेवक सिंह,हरविंदर सिंह,एकम सिंह,तरलोचन सिंह,सहजपाल सिंह ,अर्षदीप सिंह,प्रभनूर कौर, हरप्रीत कौर,गुरकीरत सिंह, कुलवंत सिंह,रणजीत सिंह, करणबीर सिंह,गुरवीर सिंह, विक्रम जीत सिंह,हरगुन प्रीत,सिदक वीर सिंह आदि शामिल हैं ।

You cannot copy content of this page