Spread the love

पंतनगर, 16 दिसंबर, 2024/सू.वि.- प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ले.जन.(से.नि.)गुरमीत सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3:10 बजे पंतनगर एयर पोर्ट पहुंचे।पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने महामहिम राज्यपाल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। महामहिम राज्यपाल ने जिलाधिकारी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट से वार्ता कर जनपद में कानून व्यवस्था आदि की जानकारीया ली, साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट की विस्तारीकरण की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु 524 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी को हस्तगत कर दी गई है व 103 एकड़ भूमि एन एच ए आई को सड़क शिफ्टिंग के लिए भी हस्तगत कर दी गई है। दोनों संस्थाओं द्वारा सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।अल्प विश्राम के उपरान्त महामहिम राज्यपाल ने पंतनगर एयरपोर्ट से 4:05 बजे हवाईजहाज द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।

You cannot copy content of this page