दो बार टीम के साथ अंटार्कटिका का कर चुके हैं दौरा
गदरपुर । वैज्ञानिक के रूप में अमरीक सिंह निवासी केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड द्वारा चंडीगढ़ में एक वैज्ञानिक के रूप में सेवाएं प्रदान करने के दौरान ग्राम बलखेड़ा आगमन पर विभिन्न संगठनों द्वारा उन्होंने सरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। “तिलक जंजु राखा प्रभु ताका,कीनो बडो कलू मह साका, ठीकर फोर दिल्लीस सिर प्रभु पुर कीया पयान, तेग बहादुर सी किरिया करी ना किनहू आन,” श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरवाणी पाठ, विचार गोष्ठी के आयोजन के दौरान देश कर नाम रोशन करने वाले वैज्ञानिक अमरीक सिंह ने बताया कि गुरबाणी पाठ नित्य प्रति करने के दौरान उन्हें वाहेगुरु की असीम कृपा से वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा मिली उन्होंने अपने पिता स, ज्ञान सिंह ,माता इंद्रजीत कौर के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन तथा भाई कुलदीप सिंह ,बहन कुलविंदर कौर एवं हरजिंदर कौर सहित अन्य बुजुर्गों का सहयोग मिला तो वे इस मुकाम पर पहुंचे है, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा टीम के साथ दो बार गत दस वर्ष में अंटार्कटिका का भी खोजपूर्ण एवं उत्सवर्धक दौरा किया जा चुका है। वे आगे भी तरक्की करके महत्वपूर्ण खोज का हिस्सा बनकर क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करना चाहते हैं उन्होंने युवा वर्ग से भी देश के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करके महत्वपूर्ण खोजपूर्ण कार्यों का हिस्सा बनने का आह्वान किया । इस मौके पर ग्रंथी सभा के भाई अवतार सिंह, सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई संचालक देवेंद्र सिंघ,उत्तराखंड सिख मिशन काशीपुर प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह,गुरुद्वारा सिंघ सभा केलाखेड़ा अध्यक्ष परमजीत सिंह,पूर्व सेक्रेटरी डॉ,मनोहर सिंह,सिख प्रचारक सभा के अमरीक सिंह, तराई सिख संगठन के सलविंदर सिंह,प्रेस क्लब के नरेश सिंह, गुरमीत सिंह,अजीत सिंह, गुरबक्शीश सिंह आदि मौजूद थें ।