रूद्रपुर, कुमाऊं मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य को समय सीमा के भीतर ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि छत की वॉटरप्रूफिंग का कार्य को सही तरीके से किया जाए जिससे आने वाले समय में भवनों को कोई नुकसान न हो। उन्होने कहा बनाये जा रहे 1872 भवन इडब्लूएस मकानो के अनुरूप है साथ ही यह स्थल फोरलेन वाईपास के नजदीक है इससे लाभार्थियो को फायदा होगा। उन्होने कहा कि भवनो के निर्माण साइड-बैक हेतु पर्याप्त ओपन स्पेस है। उन्होने प्रधानमंत्री आवास पात्र लोगो को मिले इसके लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु लिंक प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, वीसी प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटौला, जीएम अभिलाषा एंटरप्राइजेज प्रशांत गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा रावत आदि उपस्थित थे। इसके उपरांत मण्डलायुक्त ने रूद्रपुर में निर्माणाधीन आईएसबीटी का स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने प्रशासनिक बिल्डिंग, कमर्शियल बिल्डिंग व वर्कशॉप का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने एआरएम रूद्रपुर व कार्यदायी संस्था के प्रबंधक से निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति की जानकारी ली। सीआरएस इंफ्रा कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि वर्कशॉप का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, जबकि बस अड्डे के मुख्य द्वार जहां बनना है वह किच्छा बायपास रोड़ पर है जहां कि अतिक्रमण है, अतिक्रमण हटाये जाने पर कार्य करा लिया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि यह बस अड्डा शहर की प्रमुख आवश्यकता है, अतिक्रमण हटाने के लिए नगर आयुक्त से वार्ता कर समाधान किये जाने तक अतिक्रमण के अतिरिक्त जितना भी कार्य शेष है उसे शीघ्र पूरा कर लिया जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, वीसी प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटौला, एआरएम रूद्रपुर डिपो के.एस.राणा, आरएम पूजा जोशी, सीआरएस इंफ्रा कंपनी के प्रबंधक इंद्र कपूर आदि उपस्थित थे।
जिला सूचना कार्यालय, ऊधम सिंह नगर।