रूद्रपुर, प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्य तभी सार्थक सिद्ध होंगे जब आम जनमानस स्वयं को लाभान्वित महसूस करेगा अतः सभी योजनाओं को बनाते समय सभी वर्गों का ख्याल रखें।
जिलाधिकारी ने जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि योजना धनराशि को कार्यो में तेजी लाते हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारते हुए शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विभागों द्वारा कार्यो में लापरवाही, ढिलाई बर्दाश्त नहीं जायेगी इसलिए अवमुक्त धनराशि का सदुपयोग करते हुए विकास कार्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला योजना, राज्य सेक्टर के कार्यों में सबसे कम खर्च करने वाले विभागों के अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से रूचि लेते हुए सभी लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जनपद मेें की गई घोषणा कार्याे के त्वरित गति से कार्य करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकें। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद के प्रथम स्थान पर होने पर सभी अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अभियान मंद नहीं होना चाहिए, बल्कि बी व डी श्रेणी के विभाग को भी श्रेणी ए में आने हेतु कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है इस हेतु पेयजल निगम को जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग पूर्ण मनोयोग एवं संवेदनशीलता से कार्य करें साथ ही आपसी समन्वय से कार्यों को कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्यों की प्रगति व समस्याओं की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए कहा कि हम सभी का संयुक्त संकल्प जनपद को अग्रणीय बनाना है।
बैठक में वीसी प्राधिकरण जय किशन, निदेशक मंडी आर.डी.पालीवाल, प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा टीएस मर्तोलिया, नादेही चन्द्र सिंह इमलाल, बाजपुर हरबीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, पीडी हिमांशु जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, अधिशासी अभियंता सिचांई पीसी पाण्डे, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जल निगम सुनील जोशी, जल संस्थान तरूण शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ0 आलोक शुक्ला, नलकूप आरके सिंह, लोनिवि ओपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।