Spread the love

ऊधम सिंह नगर जिले में फायरिंग की घटनाये कम होने का नाम नहीं ले रही है.. जनपद में आए दिन छोटी-छोटी बातों पर फायरिंग और तमंचे लहराते की घटनाएं सामने आ रही हैं.. अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है.. जिस कारण गोलीमार हत्या जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.. नई उम्र के लड़कों को तमंचे आसानी से उपलब्ध हो जा रहे हैं जिसके चलते वह मामूली बात पर फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं.. एक बार फिर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भुरारानी में दो पक्षों में विवाद हो गया.. एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर तमंचे से फायरिंग कर दी गई.. जिसमें युवक बाल बाल बच गया.. सूचना पर पहुंच कर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.. और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में बैठाया है..जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भूरारानी में महिला मित्र पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.. एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर तमंचे से फायरिंग कर दी.. रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में राजू साहनी पुत्र राम पुकार साहनी के द्वारा बताया गया वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और रुद्रपुर के भूरारानी में रहता है.. उसने बताया उसकी महिला मित्र ( मंगेतर ) को लेकर युवक सनी और राहुल के द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई.. जब उसने इसका विरोध किया तो राहुल ने उसे पर तमंचे से फायर कर दिया.. जिसमें वह बाल बाल बच गया.. सूचना पर पहुंचे रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा खाली खोखा को बरामद करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू की है.. वही पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.. जबकि घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी राहुल अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.. रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

You cannot copy content of this page