Spread the love

बाजपुर।विश्व चैंपियन दलजीत सिंह गोराया और उनकी आर्म रैसलिंग की टीम डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत बधाई दी।23वीं अंतर्जनपदीय पुलिस वाहिनी /कुश्ती/ बॉक्सिंग बॉडीबिल्डिंग /आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता पुलिस लाइन रुद्रपुर में संपूर्ण हुई।शुक्रवार को तीन दिवसीय 23वीं अंतर्जनपदीय पुलिस /वाहिनी कुश्ती /बॉक्सिंग बॉडीबिल्डिंग /आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का समापन प्रतिभागियों ने मार्च पास कर किया।पुलिस आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता जो कि विश्व चैंपियन एवं आम रेसलिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के महासचिव दलजीत सिंह गोराया एवं उनकी टीम द्वारा सकुशल संपन्न कराई गई।श्री गोराया ने बताया कि 2% पुलिस में कोटा खेल आर्म रेसलिंग में सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है इसका सारा श्रेय ऑल इंडिया के चीफ कोच मुकेश पाल जी को दिया जिनके अथक प्रयास से पिछले 2 साल से आम रेसलिंग गेम उत्तराखंड पुलिस में शामिल हुईं
श्री गोरिया और उनकी समस्त आम रेसलिंग टीम को पुलिस आर्म रैसलिंग अच्छे एवं सुचारू रूप से संपन्न करणै के लिए डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने उनको और उनकी आर्म रेसलिंग की टीम को बधाई दी।इस अवसर पर एसपी क्राइम चंद्रशेखर , एसपी सिटी मनोज कुमार कटियाल, एसपी काशीपुर अभय सिंह , सीओ सिटी निहारिका तोमर ,सीओ पंतनगर ओम प्रकाश, सीओ काशीपुर अनुष्का बडोला ,समेत तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page