गदरपुर। ग्राम पंचायत मसीत विकासखंड गदरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके संयोजक मंडी समिति के वर्तमान अध्यक्ष सुभाष गुम्बर द्वारा अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे द्वारा अपने संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सभी धर्म को एक साथ लेकर चलने की बात करते हुए सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास और सबके विश्वास पर चलने वाली पार्टी का नारा देने भारतीय जनता पार्टी मात्र एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलती है। वहीं विशेष अतिथि माननीय प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चे इंतजार हुसैन द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि आने वाले 2024 के चुनाव में अल्पसंख्यक समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है। इस मौके पर लोगों को ड्रोन उड़ाकर भी दिखाया गया एवं उस विषय पर ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर यात्रा के नोडल अधिकारी राजेश सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना भंडारी, सहायक नोडल अधिकारी हरिश्चंद्र पूर्ति निरीक्षक, ग्राम पंचायत निमित्त अधिकारी सखावत शाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।