Spread the love

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं का होगा सम्मान

उत्तराखंड संस्कृति विभाग की टीम करेगी छोलिया डांस

पंजाबी सिंगर मोंटू मस्त भी मचाएंगे धमाल

रुद्रपुर/गदरपुर । कुमाऊँ केसरी व उत्तराखंड टीवी द्वारा 25 अक्टूबर को रुद्रपुर के होटल वीनस में देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उत्तराखंड के लोकनृत्य छोलिया से रूबरू कराया जाएगा। जिससे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए प्रतिभागियों को यहाँ की संस्कृति को जानने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम आयोजक प्रदीप फुटेला,भानु चुघ,रितु जोशी,रश्मि भारती ने एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि समाजसेवा,शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण,जलवायु परिवर्तन,खेल,व्यवसाय, मॉडलिंग समेत किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही रैम्प वाक व डांस भी होगा।
कार्यक्रम में मशहूर सुपर मॉडल व एक्टर राजेश महाजन,पंजाबी पॉप सिंगर मोंटू मस्त,मिसेज इंडिया मॉडल व एक्ट्रेस परवीन खान,मिसेज उत्तर प्रदेश सिमरन कौर,मिसेज हिमाचल शिवानी कौशल,योग गुरू सोहित योगी, समेत कई मशहूर हस्तियां मौजूद रहेंगी। एंकर कीर्ति खड़का कार्यक्रम को होस्ट करेंगी। यहाँ बता दें कि उत्तराखंड सरकार की संस्कृति विभाग की टीम भी अपनी प्रस्तुति देगी। कुमाऊँ केसरी द्वारा इससे पूर्व भी कई सफल इवेंट दिल्ली,नोएडा व रुद्रपुर में आयोजित करवाए जा चुके हैं। इस इवेंट का मकसद उन लोगों को एक मंच प्रदान करना है जिनमे प्रतिभा तो होती है लेकिन उन्हें अपनी कला को प्रदर्शित करने का मंच नही मिल पाता।

You cannot copy content of this page