Spread the love


गदरपुर । प्रदेश सरकार द्वारा एक तरफ तो विद्युत कटौती का कारण विद्युत की कमी बताया जा रहा है वही महंगी बिजली खरीद कर विद्युत बिल मूल्य बढ़ाकर ऊर्जा विभाग द्वारा क्षतिपूर्ति करने की साजिश रची जा रही है प्रदेश सरकार द्वारा घोषणा की गई कि कुछ दिन बिजली कटौती की जाएगी कारण यह बताया गया कि विद्युत की कमी, वहीं कुछ दिन बाद सरकार ने ऐलान कर दिया महंगी बिजली खरीद कर उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी परंतु गदरपुर नगर पालिका परिषद की लापरवाही है, बड़ी-बड़ी फ्लड लाइटें जो दिन भर जल रही है जिन पर विद्युत कटौती/ विद्युत की कमी का कोई असर नहीं है जिसका खामियाजा आम जनता को ही भुगतना पड़ रहा है महंगे बिल महंगी विद्युत यूनिट और विद्युत बिलों में गड़बड़ी की कोई सुनवाई न होने से आम जनता में रोष बना हुआ है वहीं विद्युत विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को चोरी से हीटर चलाने के लिए प्रेरित किया जाता हैं और महीना बांधकर अपनी जेब भरी जाती है जिन पर विद्युत विभाग का कोई कंट्रोल नहीं है ऐसे लोगों पर नकेल डालकर इनको तुरंत बर्खास्त करके इनसे ही उन घरों की विद्युत बिलों की वसूली की जाए जिन घरों में इन्होंने अवैध रूप से कनेक्शन दे रखे हैं एक तरफ राशन कार्डों से कम विद्युत कनेक्शन और जल के कनेक्शन पाए गए हैं जिन पर तुरंत त्वरित कार्रवाई किया जाना जरूरी है अन्यथा विद्युत विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों के हौसले बुलंद होने से विद्युत चोरी करवाते हैं और आम उपभोक्ता पर विद्युत भार डालकर गरीबों एवं ईमानदारी से विद्युत बिल जमा करने वालों को खामियाजा भुगतना पड़ता है ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर नकेल लगाया जाना अति आवश्यक है अन्यथा आम जनमानस को ऊर्जा विभाग एवं अन्य भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध जागरूक होकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा कुछ कर्मचारियों की भ्रष्टाचार की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वर्तमान में हमारे पास उपलब्ध है। जिसको कभी भी वायरल किया जा सकता है।

You cannot copy content of this page