गदरपुर । आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर तहसील प्रांगण में उप जिलाधिकारी आशिमां गोयल द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस नागरिक ने आगामी नगर पालिका का चुनाव लड़ना है 23 अप्रैल 2013 के बाद उसकी तीसरी संतान नहीं होनी चाहिए। साथ ही सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाला और नगर पालिका का बकाया देयक चुनाव में भाग नहीं ले सकता उन्होंने बताया नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए व्यय की सीमा ₹800000 तथा सभासद के लिए₹₹80000 तय की गई है । अधिक व्य़य किए जाने की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है । उन्होंने बताया कि आगामी 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चुनाव का नामांकन 31 दिसंबर में 1 जनवरी को समीक्षा, 2 जनवरी को नाम वापसी एवं 3 जनवरी को प्रतीक चिन्ह दिए जाने की तिथि निर्धारित की गई है । इस दौरान तहसीलदार लीना चंद्रा नायब तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट, ए आर ओ संदीप सिंह अरोड़ा, ए आर ओ नीरज कांडपाल, थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, दिनेशपुर थानाध्यक्ष नंदन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।