गदरपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने क्षेत्र की सीड्स प्लांट और एक फ्लोर मिल पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने स्टॉक और अभिलेखों की जांच की।
मंगलवार को तहसीलदार लीना चंद्रा,मंडी समिति सचिव योगेश तिवारी एवं सीड सर्टिफिकेशन के डा. संजीव आर्य के संयुक्त नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र के सीड्स प्लांट और एक फ्लोर मिल में छापा मारा। टीम ने मौके से गेहूं के स्टॉक रजिस्टर और अभिलेखों की जांच की। इस दौरान टीम ने सीड्स प्लांटों में रखे गए गेहूं और फ्लोर मिल के स्टॉक का भी मिलान किया। टीम की छापा मार कार्यवाही से सीड्स प्लांट स्वामियों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार लीना चंद्रा ने बताया कि जांच कल भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा,जांच के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी इस संबंध में जब सीड्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश मुंजाल से बात की गई तो उनका कहना था गदरपुर ब्लॉक क्षेत्र में 14 हेक्टेयर भूमि है जिसमें से करीब 12000 हेक्टेयर में सीड का गेहूं बोया गया था उन्होंने कहा सभी व्यापारियों के पास नियमों के तहत स्टॉक रखा हुआ है। उन्होंने कहा विभाग जांच करें हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन व्यापारियों को बेवजह परेशान किया गया तो घेराव भी किया जाएगा और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा जांच करने वालों में तहसीलदार लीना चंद्रा,मंडी समिति सचिव योगेश तिवारी सीड सर्टिफिकेशन के डा.संजीव आर्य अनिल अरोड़ा मनोज आर्या शामिल थे ।