काशीपुर -ग्राम लालपुर के ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य व भरतपुर मेघावाला मंडल के वरिष्ठ मंत्री सतपाल के नेतृत्व मे कृषि उत्पादन मंडी समिति काशीपुर के सचिव को ज्ञापन सौंप कर एन एच ७४ पर कुंडा थाने के सामने बने शिव मंदिर के पास सरकारी पानी की टंकी लगाने की मांग की है! उन्होंने कहा कि पेयजल की किल्लत होने के कारण स्थानीय लोगों को पानी के पीने इत्यादि हेतु काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं इस कारण स्थानीय लोगों द्वारा सचिव महोदय को यह ज्ञापन प्रेषित करते हुए इस समस्या से अवगत कराया है वही सचिव ने ग्रामीण वासियों को जल्दी टंकी लगवाने का आश्वासनभी दिया है! रामपाल,प्रमोद,कुमार,अतुल,महावीर, शेर सिंह,रोहनआदि लोग मौजूद रहे।