Spread the love



मसूरी में इन्द्रमणी बडोनी विचार स्मृति मंच मसूरी द्वारा एसडीएम मसूरी को ज्ञापन देकर पर्वतीय गाधी इन्द्रमणी बडोनी जी प्रतिमा स्थल की जीर्णाेद्धार किये जाने की मांग की है। इससे पूर्व इन्द्रमणी बडोनी विचार स्मृति मंच मसूरी द्वारा पर्वतीय गाधी इन्द्रमणी बडोनी जी की प्रतिमा स्थल की अनदेखी को लेकर स्थानीय प्रषासन के खिलाफ प्रर्दशन किया। इंद्रमणि बडोनी विचार स्मृति मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल, महामंत्री प्रदीप भण्डारी ने कहा कि 24 दिसम्बर को उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के पुरोधा स्वः इन्द्रनणी बडोनी की 100वीं जयती है। 24 दिसम्बर 2024 को हमेशा की भांति उनके प्रतिमा स्थल इन्द्रनणी बडोनी बौक पर कार्यकम होना है। इस बार इन्द्रमणी बडोनी 100 जयंती भव्य रूप से मनायी जाएगी जिसके तहत उनकं प्रतिमा स्थल तथा शहीद स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होने कहा कि मॉलरोड बडोनी चौक जीर्णशीर्ण स्थिति में है। उन्होने कहा कि 2 सितम्बर को मुख्यमंत्री ने इन्दमणी बडोनी चौक का भ्रमण किया तथा पालिका को मूर्ति स्थल के जीर्णाेद्धार के निर्देश भी दिए गए, मगर कई माह बीत जाने के बादभी नगर पालिका मसूरी ने इन्द्रमणी बडोनी चौक का हाल बेहाल है वह इन्द्रमणी बडोनी स्थल जी की प्रतिमा भी गिरासू स्थिति में है। उन्होने कहा कि इन्द्रमणी बडोनी जी के जन्मदिवस को सरकार द्वारा संस्कृति दिवस घोषित किया हुआ है। उन्होने एसडीएम मसूरी से मांग की है कि 24 दिसम्बर से पहले प्रतिमा स्थल का अविलम्ब जीर्णाेद्धार एवं सौन्दर्याकरण करवाया जायें उन्होने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नही होती तो 24 दिसम्बर को इन्द्रमणी बडोनी चौक पर धरने पर बैठने का मजबूर होगें। इस मौके पर चौतराम बडोनी, रामस्वरूप सेमवाल, कमलेश भण्डारी, राजीव अग्रवाल, श्याम सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page