उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुंगराकोटी द्वारा खटीक कालिका मंदिर डंगवाल मार्ग, चुक्खूवाला, देहरादून में स्वास्थ्य शिविर/मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिविर का लाभ उठाया है। शिविर में खटीक पंचायत के चौधरी अनिल सोनकर ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुंगराकोटी का षाल और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन टेस्ट, हड्डी संबंधित रोग, स्त्री रोग, आंखों की जांच, दवाइयां आदि की व्यवस्था की गई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मेडिकल हेल्थ कैंप मरीजो को दवाइयां का वितरण किया गया । इस मौके पर सचिव ने क्षेत्र के लोगो की समस्या को भी चुना व एक दिव्यांग महिला को सचिव द्वारा व्हीलचेयर भेंट की। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और कई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई जिसके द्वारा लोगों को निशुल्क कानूनी सेवाएं दी जाती है।देहरादून खटीक पंचायत के चौधरी अनिल सोनकर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया वह उनके द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुंगराकोटी से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के साथ महिलाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबी बनाये जाने को लेकर वार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजना चलाई जाती है परन्तु उसकी लोगों को जानकारी नही होने के कारण लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है ऐसे में जनकल्याणकारी योजना को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित करने की मांग की। इस मौके पर डॉक्टर मंजू रावत वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ एस.एन सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ आरुषि पाल सी .एच. ओ देहरादून चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर डॉ मोहम्मद अफजल बटट वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी , भगवती प्रसाद पुरोहित फार्मेसी अधिकारी, महाद्वीप भट्ट लैब टेक्नीशियन देहरादून ,खटीक पंचायत के चौधरी लालादास सोनकर, अशोक सोनकर, राजन सोनकर, काले, संजय, माठू सोनकर सहित कई लोग मौजूद थे।