Spread the love


राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर गदरपुर में बाईपास मार्ग पर भिड़े तीन वाहन, ट्रैफिक वन वे होने के कारण हुआ दर्दनाक हादसा
गदरपुर । काशीपुर मार्ग पर बाईपास मार्ग पर तीन वाहनों के बीच,भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। एक घायल को जिला अस्पताल से हल्द्वानी रैफर किया गया है। जबकि एक को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। दर्दनाक हादसा शनिवार सुबह करीब नौ बजे हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार गदरपुर में बाईपास मार्ग पर सरदार नगर के पास कई दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते यातायात वन वे किया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह हाईवे पर कंटेनर और कार संख्या यूपी 27एजे 4523 की भिड़ंत हो गयी। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक संख्या यूपी26ए पी 1215 भी कार से भिड़ गयी। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद वाहन सहित फरार हुए कंटेनर चालक विवेकानंद झा पुत्र राजेश झा निवासी ग्राम नौलागढ़ थाना भगवानपुर बेगूसराय बिहार को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया । राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बामुश्किल बाहर निकाला। हादसे के शिकार तीनों लोगों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया वही एक अन्य घायल की भी बाद में मौत हो गई। मृतकों में बाइक सवार शिव कुमार(27 वर्ष)पुत्र घासीराम निवासी काजर भाजी थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश,वही कार सवार शिवम उर्फ दीपक(20 वर्ष)पुत्र मंगलसेन थाना बारादरी जिला बरेली उत्तर प्रदेश और कमल बाबू (30 वर्ष)पुत्र स्व.गिरिराज किशोर निवासी कालीबाड़ी थाना बारादरी जिला बरेली उत्तर प्रदेश है। बताया जाता है कि घायल विक्की निवासी बरेली और राजीव पुत्र घासीराम निवासी काजर भाजी थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के हैं । विक्की की चिंताजनक हालात देखते हुए उसे हल्द्वानी रैफर किया गया है।

You cannot copy content of this page