Spread the love

भवाली । रामलीला कमेटी भवाली के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट का 66 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया बिष्ट ने कमेटी के अध्यक्ष रहते हुवे अपने 17 सालों का अध्यक्षीय कार्यकाल निर्विवाद रूप से पूरा किया उनके कार्यकाल में भवाली रामलीला वर्षो बाद दुबारा शुरू हुई और नई ऊंचाई और भव्यता पर पहुची वे क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी भी थे बिष्ट की पत्नी नीमा बिष्ट भवाली नगरपालिका की पूर्व चैयरमेन रह चुकी है उनके निधन की खबर मिलते ही उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लग गया वे अपने पीछे पत्नी नीमा बेटा अपूर्व व पुत्री आकांक्षा को छोड़ गए है सोमवार सुबह भवाली स्थित शिप्रा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा उनके निधन पर सांसद अजय भट्ट विधायक सरिता आर्या भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट मण्डल अध्यक्ष पंकज अद्वेति महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री जिलामहामंत्री नवीन भट्ट प्रकाश आर्या शिवांशु जोशी जुगल मठपाल बालम सिंह मेहरा हरिशंकर कांडपाल संजय जोशी पवन भाकुनी कंचन बेलवाल आशुतोष चंदोला धीरज पढालनी गणेश पंत कंचन साह हिमांशु बिष्ट सचिन गुप्ता मुकेश पलड़िया लवेंद्र क्वीरा मुकेश गुरुरानी दिनेश सांगुड़ी मनोज भट्ट अखिलेश सेमवाल मनीष साह कैलाश सुयाल नीरज रावत उमा पढालनी प्रगति जैन मीना बिष्ट भगवती सुयाल वर्षा आर्या सहित रामलीला कमेटी व भाजपा कार्यकत्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

You cannot copy content of this page