Spread the love


गदरपुर। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान समिति के तत्वावधान में राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण में मकरसंक्राति पर्व पर उत्तरायणी पर्व 14 जनवरी (रविवार) को समिति की 22 वीं वर्षगांठ के रुप में उत्तराणी महोत्सव पर कुमाऊंनी व गढ़वाली की गौरवशाली परम्परा व संस्कृति जीवित हो उठेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा.नवीन उपाध्याय,वरिष्ठ अतिथि गजेन्द्र सिंह, बिष्ठ एडवोकेट,प्रहलाद राम आर्या सेवानिवत्,तहसीलदार, नन्दाबल्लभ भट्ट,सेवानिवृत्त विद्युत विभाग, हुकम सिंह बिष्ट सेवानिवृत्त उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, डीगर पांडे सेवानिवृत्त विद्युत विभाग, पदम सिंह विष्ट उत्तराखंड पुलिस होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोर कुमार कोहली सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर करेंगे। कार्यक्रम में सुपर स्टार लोकगायक गजेन्द्र राणा, सुपर स्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी,सुपर स्टार लोकगायिका सीमा विश्वकर्मा,सुपर स्टार लोकगायक जितेन्द्र तोमक्याल एवं सुपर स्टार हास्य कलाकार लच्छू पहाड़ी कुमाऊं व गढ़वाली की गौरवशाली परम्परा व संस्कृति की छाप छोड़़ेगें। समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मंच संचालक पंकज काण्डपाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः10 बजे,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रातः11 बजे होंगे। श्री काण्डपाल ने क्षेत्रवासियों को समय से कार्यक्रम में पहुंचकर शोभा बढ़ाने की अपील की है।

You cannot copy content of this page