गदरपुर । रुद्रपुर कोतवाली के दरोगा संदीप पिलखवाल द्वारा रुद्रपुर में सिख युवक के साथ की गई बदतमीजी और दुर्व्यवहार किए जाने पर मात्र लाइन हाजिर करने रोषित कांग्रेसियों ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड किये जाने की मांग को लेकर प्रशासन का पुतला फूंका। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह राजू एवं कांग्रेस कार्यकारी नगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी मुख्य मार्ग पर हजारीलाल पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए और जोरदार नारे बाजी के बीच प्रशासन का पुतला जलाया गया। राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि बेलगाम हो चुके ऐसे पुलिस वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि लोगों को न्याय मिल सके उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में सिख युवक के साथ दुर्व्यवहार की घटना से समाज में गलत संदेश जा रहा है उन्होंने पुलिस प्रशासन से संदीप पिलख्वाल को निलंबित करके उस पर कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की ।इस मौके पर शराफत अली मंसूरी,संजीव अरोड़ा,महेंद्र डुमरा,हरविंदर बत्रा, राजेश बाबा, गगन विर्क, उदित वर्मा ,विजय गुंबर,हैप्पी विर्क, गुरमीत सिंह, बलविंदर सिंह राजू, रिजवान, अमरजीत सिंह,राजविंदर सिंह,जावेद सैफी
,नसीम, भगवत सिंह,बलवंत सिंह,संदीप सिंह,गगनदीप सिंह, शिवम पपनेजा,मेहरबान,जितेंद्र कुमार, विकास कुमार,वंश शर्मा आलोक कम्बोज,समीर,अमन कंबोज,कश्मीर कंबोज,हैप्पी राजपुरा,विकास कुमार,शर्मा दास,गुरबख्श लाल,सुखविंदर सिंह,अमरीक सिंह मीका ,संजीव गाबा, मनजीत सिंह, मोहम्मद शान ,सुरेंद्र सिंह, शकील ,नासिर पाशा आदि मौजूद रहे।