Spread the love


कांग्रेस पार्टी से 8 लोगों ने अध्यक्ष पद और 13 वार्ड के सभासद के लिये 35 लोगों ने किया आवेदन

मसूरी नगर पालिका चुनावों की सीटों का आरक्षण तय होने के बाद मसूरी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं नें कमर कर ली है। वह चुनाव मैदान में उतरने वाले लोगों ने मंगलवार को आवेदन किया। मसूरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर सीट ओबीसी महिला आरक्षित हो गई है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के 8 महिलाओं ने आवेदन किये है जिसमें अध्यक्ष पद पर गीता रमोला गुप्ता, भरोसी रावत, विनीता कंडारी, मंजू भंडारी, अनिता थलवाल, सरिता पंवार, व सुमिता रावत है। वही 13 वार्डों के लिये 35 लोगों ने अलग अलग आवेदन किया है जिसमें वार्ड नं 1 से प्रेरणा भंडारी नेगी, वार्ड नंबर 2 से शिवानी भारती, माधुरी टम्टा, पूनम वर्मा, वार्ड नं 3 से बबीता मल्ल, दुर्गा केंतुरा, उषा पवार, वार्ड नंबर 4 से प्रताप पंवार, विशाल खरोला, वार्ड नंबर 5 से उषा उनियाल, सुल्ताना मंसूर, स्वाति रस्तोगी अग्रवाल, रीता रावत, नीतू चौहान, वार्ड नंबर 6 से गीता रमोला गुप्ता, रुचि गुप्ता, वार्ड नंबर 7 से दर्शन रावत, राजीव अग्रवाल, वसीम खान, वार्ड नंबर 8 से सरोज रावत, वार्ड नंबर 9 से सरिता पंवार, कुलदीप रावत, पवन थलवाल, वार्ड नंबर 10 से नंद लाल, वार्ड नंबर 11 से कुलदीप रौंछेला, अर्जुन गुसांई, नरेंद्र चौहान व वार्ड नंबर 13 से जयपाल राणा, जसबीर कौर, जगपाल गुसाई ने आवेदन किया। जबकि वार्ड 12 से किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता ने आवदेन नही किया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका चुनाव में आरक्षण तय होने के बाद कांग्रेस जिला प्रभारी प्रकाश जोशी के निर्देश पर 16 से 17 दो दिन तक आवेदन किए जाने थे जिसमें 13 वार्डों से 35 आवेदन सदस्य पद के लिये व 8 आवेदन अध्यक्ष पद पर प्राप्त हुए है। इन आवेदनों को प्रभारी को भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को प्रभारी मसूरी आएंगे और सभी आवेदन देने वाले कार्यकर्ता से वन टू वन वार्ता करने जिसके बाद सभी वार्डो और अध्यक्ष पद के लिये प्रत्याशी को फाइनल किया जायेगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर पालिका के चुनाव में हर बार बेहतर प्रदर्शन किया है और इस बार भी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद और वार्ड के उम्मीदवार भारी मतो से जीत हासिल करेगे और पूर्ण बहुमत की पालिका की बोर्ड का गठन करेंगे जिससे मसूरी का विकास हो सके।इस अवसर पर मेघ सिंह कंडारी, नागेंद्र उनियाल, सुरेंद्र रावत, राजेश मल्ल, दर्शन रावत, जगपाल गुसांई आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page