Spread the love



पहाड़ों की रानी मसूरी में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर जी को लेकर टिप्पणी किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व पर अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर जी के अपमान किए जाने को लेकर अमित षाह से अपने पद से इस्तीफा दिए जाने की मांग की। कांग्रेस महिला मोर्चा अध्यक्ष जसबीर कौर और शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा भारत की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया गया वहीं संविधान के वह निर्माता है जिन्होंने सभी समाज के लोगों को एक माला में पिरोकर उनको अधिकार देने का काम किया है ।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार संविधान से छेड़छाड़ करने की कोशिश करती रही है और उनका लोकसभा चुनाव में 400 पर का नारा इसीलिए था कि उनको संविधान बदलना था परंतु देश की जनता भाजपा की संविधान बदलने की रणनीति को समझ गई थी जिसको लेकर लोकसभा के चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा और उनका पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि संविधान के साथ देशवासी बाबा भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगी। और अगर अमित शाह द्वारा तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया गया तो वह आंदोलन को उग्र रूप देगे। उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर को भगवान के रूप में पूजा जाता है और इसलिए उनका नाम बार-बार लिया जाता है। इस मौके पर विरेन्द्र पवार, सोनिया पासी, सरतमा देवी, रुबीना अंजुम, सोनी, मीरा भंडारी, राजेश्वरी देवी, प्यारी देवी, पाना देवी, ईश्वर दयाल, शोभन सिंह, गुलशन कुमार विजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page