जसपुर-विकास खंड की ग्राम पंचायत करनपुर की वरिष्ठ भाजपा नेता एंव ग्राम प्रधान राजवंश कौर ने उपजिलाधिकारी काशीपुर को लिखित शिकायत पत्र सौंप कर सरकारी कार्य करने पर अवरोध उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध जांच कर कानूनी कार्यवाही करें।बताया गया की ग्राम पंचायत में खसरा नम्बर553पर अतिक्रमण होने के कारण सिंचाई गुल का निर्माण करने में बाधा आ रही है, और लघु सिंचाई विभाग की योजना अंतर्गत गुल का निर्माण करवाया जा रहा है! निर्माण कार्य वाले खसरा 553 के साथ लगे किसान सरफराज पुत्र ना मालूम अपने साथ बीस पच्चीस सहयोगियों के साथ हमसाज होकर चल रहे सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने लगे और कार्य कर रहे मजदूरों को डरा धमकाकर भगाने लगे।