शक्तिफार्म। सोमवार को हिंदू रक्षा वाहिनी के द्वारा बेघर / बेसहारा पशुओं के कारण रात्रि मे जो एक्ससिटेड एवं जानमाल का नुकसान हो रहा हैं । इसको ध्यान मे रखते हुये हिन्दू रक्षा वाहिनी ने मिशन छेड़ा हैँ इसी कड़ी को आगे ओर गति देने के लिये हिंदू रक्षा वाहिनी ने मिशन रिफ्लेक्ट बेल्ट प्रोग्राम -2 के रूप मे किया,,मिशन रिफ्लेक्ट बेल्ट प्रोग्राम नंबर – 2 की शुरुआत जैलकैंप, रुदपुर से ले कर शक्तिफार्म बाजार मे जितने भी बेसहारा पशु मिले सब पर रिफ्लेक्ट बेल्ट बांधा गया ।इस कार्यक्रम मे हिन्दू रक्षा वाहिनी के मण्डल अध्यक्ष रवि सरकार ,उपाध्यक्ष प्रभुशंकर बनर्जी, मिथुन मण्डल, जयंत सरकार ,महामंत्री दीपक हालदार, कोषाध्यक्ष महानंद सरकार ,प्रभारी दिवाकर हालदार , बरिष्ठ मंत्री समीर साना अभिषेक प्रमाणिक, मंत्री पवित्र सरकार , सरजीत सरदार , गणेश कर ,सपन पल्ले , मीडिया प्रभारी विकास हालदार, सोशल मिडिया प्रभारी अशीम सरदार जी, वरिष्ठ सदस्य दीपक विश्वास ,दिनेश घोष, सदस्य शंकर ढाली, विशाल सरकार , कमलेश मिस्त्री, संजय सरदार, प्रशांत बल, दीपांकर अधिकारी आदि मौजूद थे ।