Spread the love

खटीमा  माननीय मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी  के नोडल अधिकारी दिनेश यादव ने स्थलीय निरीक्षण किया , ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी द्वारा किए गये काम का जायज़ा लिया जो उन्होंने गेट लगाए है हर एक गाँव में और तुरंत ही इसका उद्घाटन भी होगा एवम तुरंत सभी काम का जायज़ा लेके अधिकारियो को निर्देश दिये कि काम जल्द से जल्द पूर्ण होए , प्रतापुर भगचुरी मार्ग को देखा वे इसका एस्टिमेट बनाके तुरंत भेजने को कहा, इस रोड का चौड़ीकरण 1.5 मीटर दोनों तरफ़ किया जाएगा , माननीय प्रमुख जी द्वारा दिये गये इस प्रस्ताव को तुरंत ही धरातल पर उतारा जाएगा ऐन्व जल्द ही इसका चौड़ीकरण व हॉटमिक्स रोड का कार्य पूर्ण होगा । मुख्यसेवक पुष्कर सिंह धामी ने कहा , वे खटीमा की जनता के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है ।इस मौक़े ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी ,मानस बतरा ,भरतिये किसान यूनियन के ज़िला अध्यक्ष गुर्सेवक सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह , हनी सिंह , अंकित सिंह ,शिवम् राणा ,किसान आयोग के सदस्य चंद्रभूषण ठुकराई भी साथ रहे, पीडब्ल्यूडी जे इ गिरीश लोहानी जी , एक्शन नीरज कुमार अग्रवाल जी को दिनेश यादव जी ने प्रमुख सचिव पंकज पांडेय से दूरभाष से बात करके तुरंत इसका पूर्ण कार्य होने को कहा ।

You missed

You cannot copy content of this page