गदरपुर। बेरिया रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल में क्रिसमस-डे पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा गीतों के साथ साथ जमकर नृत्य किया गया । साथ ही, आयोजित की गई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम में प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर आधारित संगीतमय नाटक प्रस्तुत किया गया। प्ले ग्रुप तथा नर्सरी के बच्चों ने क्रिसमस पर आधारित भिन्न-भिन्न गीतों पर मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को क्रिसमस की बधाई देने के लिए सांता क्लॉस भी आये, जिससे मिलकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए। कार्यक्रम में विद्यालय के मैनेजर फादर जोजी ने क्रिसमस डे पर क्षेत्र वासियों को बधाई दी। प्रधानाचार्य फादर बीजोय ने बच्चों को क्रिसमस,जीसस क्राइस्ट और सांता क्लास के बारे में बताया। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर फादर जोजी,प्रधानाचार्य फादर बीजोय,सिस्टर जेस रोज,शीजा,नीतू,अमृता, सुनीता,प्रशांत,प्रदीप,अजीज, देवांगना,दीपाली,सीमा,रितु, सहित अभिभावक एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद थे।