Spread the love

हलद्वानी 09/11/2024 को वादी मुकदमाकुलदीप सिह भुल्लर पुत्र स्व0 हरी सिह भुल्लर निवासी सीतापुर पो0 किशनपुर थाना चोरगलिया द्वारा थाना चोरगलिया को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 09/11/2024 को समय करीब01.45 बजे दिन में गेट के अन्दर वादी आंगन मेंखा हुआ HP गैस का सिलैण्डर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने व सिलैण्डर के नीचे से सफेद पेन्ट से वादी का नाम कुलदीप लिखा होने के सम्बन्ध मे थाना चोरगलिया में मु0 FIR N0. 84/2024 धारा 305(A) BNS पंजीकृत किया गया था।

थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी द्वारा चोरी हुए सामान की बरामदगी हेतु उ0नि0 बलवीर सिह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया आज दिनांक 10/11/2024 को पतारसी सुरागरसी के उपरांत अभियोग से सम्बन्धित चोरी हुए सिलेन्डर की बरामदगी के साथ अभियुक्त को दिनांक 09/11/2024 को थाना कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज चोरी हुई मो0सा0 UK04R-6613 भी बरामद की गयी तथा अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी ।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने सिंधी चौराहे के पास से बाइक चोरी की तथा चोरगलिया क्षेत्र से भी सिलेंडर चोरी करने के बाद जंगल में कहीं छुपा दिया था और आज सितारगंज की ओर ले जाने के फिराक में था ,उससे पहले ही चोरगलिया पुलिस गिरफ्त में आ गया।
थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा कोतवाली में बाइक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर पता लगा कि उक्त बाइक के संबंध में भी चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में:-उ0नि0 बलवीर सिहकानि0 जितेन्द्र सिहकानि0 भारत भूषणकानि0 जसकरन सिहआदि मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page