गदरपुर । एस एस पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों की वाटर पूल एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । विद्यालय में कृत्रिम तालाब बनाया गया जिसमें सभी बच्चों ने गर्मी में नहाने का आनन्द लिया।विद्यालय के चैयरमैन श्री डी पी सिंह ने विद्यालय की और से बच्चों को नींबू पानी उपलब्ध करवाया।विद्यालय के प्रधानाचार्य स,परविंदर सिंह ने बच्चों के साथ समय बिता कर अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए अपने संस्मरण सुनाए ।इस अवसर पर उमेश कुमार , पलक तिवारी,चंदा,कोमल, अलका,मोनिका ,रेखा,नेहा, जसप्रीत,गुरप्रीत,निशा,सोनम , यशप्रीत,तान्या,उषा,पूजा सहित तमाम बच्चे शामिल रहे।