खटीमा, सूबे के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे खटीमा । माo मुख्यमंत्री ने लोहिया हेलीपेड पर जनता से भेंट की व जन समस्याएं सुनी। मा o मुख्यमंत्री जी का हेलीपेड पहुंचने पर जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ मनीष कुमार आदि ने पुष्पगुच्छ व पुष्प देकर स्वागत किया।इसके उपरांत मा0 मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय, लोहिया हेड में जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी। मौजूद राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य आंदोलनकारियों व उनके परिजनों के लिये 10% क्षैतिज आरक्षण देने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया। माo मुख्यमंत्री अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा में करेंगे । मा o मुख्यमंत्री कल रविवार को प्रातः 9:30 बजे खटीमा में उत्तराखंड आन्दोलन के दौरान शहीद आंदोलनकार्यो की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, महामंत्री अमित नारंग, सतीश गोयल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, पूर्व मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एएसपी मनोज कत्याल,अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अशोक जोशी,एसडीएम रविन्द्र बिष्ट सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।