गदरपुर । उत्तराखंड निकाय चुनाव में आरक्षण की अभिसूचना जारी होने के बाद गदरपुर नगर पालिकाध्यक्ष की सीट सामान्य महिला हो गई है जिसके चलते पालिकाध्यक्ष टिकट के लिए हलचल तेज हो गई है चुनाव लड़ने के तैयारी कर रहे हैं दावेदार अपने आकाओं के चक्कर काट रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से पालिकाध्यक्ष पद के लिए चंद्रा जोशी पत्नी अनिल सिंह ने भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है चंद्रा जोशी ने बताया कि वर्ष 2008 से 2013 तक उनकी सासू मां लीलावती गदरपुर में पालिका अध्यक्ष के पद पर रही हैं जिनके कार्यकाल में गदरपुर में अनेकों विकास कार्य किए गए थे,जिसमें कब्रिस्तान में मिट्टी भरान,कंबोज धर्मशाला में फर्,श आवास विकास कुटिया वाली रोड, राधा स्वामी सत्संग घर की रोड,पार्कों का सौंदर्य करण व निर्माण कार्य शामिल हैं उन्होंने कहा सबसे अनोखी बात यह रही थी कि उनकी सास लीलावती के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से रोक थी और सफाई व्यवस्था में स्थानीय महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया था उनका कहना यह भी था कि उस समय पालिका का बजट अधिक नहीं था फिर भी सांसद निधि,विधायक निधि आदि से बजट पास कराकर नगर में विकास कार्य किए गए थे उन्होंने बताया उनके पति अनिल सिंह 1995 से वर्ष 2000 तक कनिष्क चैयरमैन के पद पर रहे हैं और वह खुद लगभग 30 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सच्ची सिपाही है उन्होंने वह उनके परिवार ने लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव आदि में कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने में पूरा योगदान दिया है उन्होंने गदरपुर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस से टिकट की मांग की है।
“