Spread the love

चम्पावत -उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार अपने दौरे पर चंपावत पहुंचे जिले के लोहाघाट पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा व पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियो ने उनका जोरदार स्वागत किया स्वागत के बाद अनुसूचित जाति आयोग प्रदेश अध्यक्ष लोहाघाट के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मुहीम एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छात्रावास परिसर में पौधरोपण किया उन्होंने कहा आज इस समय ग्लोबल वार्मिंग की वजह से गर्मी का साम्राज्य बढ़ रहा है पेयजल की कमी ,जंगल में आग लग रही है उन्होंने कहा इन समस्याओं से निजात पाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे उन्होंने कहा इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा एक पेड़ मां के नाम में लगाने का अभियान चलाया हुआ है इस अभियान के तहत 15 अगस्त तक उत्तराखंड में 5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है उन्होंने सभी भाजपा पदाधिकारियो से अधिक से अधिक पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा भाजपा शासन में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है इस दौरान उन्होंने अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया तथा छात्रों से उनकी समस्या पूछी छात्रों के द्वारा उन्हें छात्रावास में सफाई कर्मी की तैनाती ,स्वच्छ पेयजल तथा अनुसूचित जाति व अन्य वर्ग के b.Ed के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया छात्रों ने कहा छात्रावास में सफाई कर्मी न होने के चलते उन्हें खुद शौचालयों व छात्रावास की सफाई करनी पड़ती है छात्रों की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार ने जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामंत को स्वच्छक की तैनाती व आरओ लगाने के निर्देश दिए इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष चौमेल क्षेत्र के दौरे पर निकल पड़े इस दौरान सदस्य अनु जाति जनजाति अनुश्रवण समिति उत्तराखंड सरकार गोविंद प्रसाद, जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा ,मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, राजेंद्र प्रसाद , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर पांडे, मोहन पाटनी,पूर्व प्रमुख बहादुर फर्त्याल , सूरज कुमार, मंडल अध्यक्ष भाजपा नवीन रसीला, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र सामंत, बीडीओ लोहाघाट अशोक अधिकारी, भुवन बहादुर, दीपक शाह, मनोज कुमार सहित अनेको जनप्रतिनिधि मोजूद रहे।

You cannot copy content of this page