Spread the love


गदरपुर। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अपर निजी सचिव (एपीएस) सचिवालय उत्तराखंड शासन मे नियुक्त करते हुए राशिद अली को सूची मे टॉप घोषित किया है l ये परिणाम माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश और मंत्रीमंडल की संस्तुति पर लोक सेवा आयोग ने घोषित किया l ज्ञात हो कि राशिद सहित 3 अन्य अभ्यर्थी को पहले अरहता से बाहर कर दिया था जिन्होंने माननीय उच्च न्यायालय की शरण ली थी l इस परीक्षा मे कंप्यूटर की निम्न डिग्री मांगी थी जबकि ये अभ्यर्थी कंप्यूटर से स्नातक तक थे ।परिणाम 2021मे जिसने टॉप किया था उससे अधिक राशिद के नंबर होने पर राशिद को टॉप घोषित करके परिणाम घोषित कर दिया l राशिद के एपीएस की परीक्षा टॉप करने पर उनके परिवार के साथ साथ गदरपुर क्षेत्र मे ख़ुशी का माहौल है ।तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड के वार्ड नंबर 10 निवासी देश की आजादी से पूर्व के पुराने बाशिंदे श्रीमान पहलवान के पुत्र आले अली के सुपुत्र राशिद अली ने एक से आठ तक की पढ़ाई अपने घर के पास नवयुग विद्या मंदिर स्कूल में की।इसके बाद वह राजकीय इंटर कॉलेज में इंटर तक की पढ़ाई गदरपुर में करने के बाद उन्होंने सरस्वती से बीसीए किया। इसके पश्चात वह अपने सपने को सच करने के लिए देहरादून में जाकर कोचिंग करने लगे और आज उनका सपना सच हो गया।उनके चाचा पूर्व सभासद और कांग्रेस नेता मोहम्मद आलम और सिब्ते नबी ने कहा कि भतीजे राशिद अली की इस कामयाबी से वह गर्व महसूस कर रहे हैं। हमने हमेशा बच्चों को परिश्रम, लगन व ईमानदारी की प्रेरणा दी है।
अन्य बच्चे भी इसी तरह आगे बढ़े और देश को आगे ले जाएं।उनके घर पर राशिद के पिता अली अली और मां सायरा बेगम सहित अन्य परिवार के लोगों को बधाई देने वालों का आना-जाना लगा हुआ है। मोहम्मद आलम ने बताया कि राशिद अभी ड्यूटी पर तैनात है गदरपुर आगमन पर उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा ।

You missed

You cannot copy content of this page