500 से अधिक शिक्षकों को किया सम्मानित
समाज के असली गुरु शिक्षक होते हैं =गुंजन
गदरपुर । शहनाई वाटिका गदरपुर में सर्वपल्ली डा, राधाकृष्णन के जन्म दिन एवं शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर पूर्व सभासद परमजीत सिंह पम्मा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा अश्वनी कुमार द्वारा आयोजित “शिक्षक सम्मान समारोह” में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा भी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षकों की सहभागिता समाज के हर क्षेत्र में होती है क्योंकि शिक्षकों का सिखाया हुआ ज्ञान ही हम सबको जीवन का सही तरीका सिखाता है और शिक्षक ही समाज को पथ प्रदर्शित करते हैं समाज के असली गुरु शिक्षक ही होते हैं” और शिक्षकों को सम्मानित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि “शिक्षक समाज रूपी पौधे को अपने ज्ञान से सीचंते हैं और एक वृक्ष का रूप देते हैं वह वृक्ष जोकि समाज को खुशहाली की छाया प्रदान करता है हम शिक्षकों का जितना धन्यवाद करें वह कम है” कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विनोद भुसरी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना उपस्थित रहे। गदरपुर के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, शिक्षकगण उपस्थित रहे जिनको विभिन्न माध्यमों से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में लगभग 30 विद्यालयों के लगभग 500 शिक्षकों एवं गदरपुर में रहने वाले सभी सरकारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से शिक्षकगणो का दिल जीत लिया। वही नगर के जिज्ञासा अकैडमी की कोऑर्डिनेटर अजमी हसन द्वारा प्रस्तुत बच्चों के एक शानदार आयोजन की लोगों ने प्रशंसा की।कार्यक्रम में शिक्षकगणो का उत्साह कार्यक्रम के समापन तक बना रहा और कुछ शिक्षकगण भावुक होते हुए भी नजर आए, वही कार्यक्रम का संचालन जयंत शाह और मनजीत कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुनी भुसरी,कपिल,अभिषेक गुंबर,स्वामी इंस्टिट्यूट के प्रबंधक विशाल सक्सेना,जिला आईटी संयोजक कुनाल रस्तोगी,युवा समाजसेवी आकाश कोचर, कुलजीत कौर,हिमानी मुरादिया, नैब सिंह धालीवाल मोहनलाल, आनंद कुमार, मनोज कांडपाल,संजय सिंह, सुबोध शर्मा, चंपा पांडे, सतीश बत्रा, योगेंद्र सिंह चौहान, पंकज सेतिया,रमाशंकर मनोज गुंबर सहित सैकड़ो की संख्या में अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे।