शिव पार्वती रामलीला में समाजसेवी शालू एवं रविंद्र बजाज को किया सम्मान
गदरपुर। श्री राम की भक्ति करने से बन जाते हैं सब बिगड़े काम, आवास विकास में चल रही श्री शिव पार्वती रामलीला में बुधवार की रात्रि मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची शालू छाबड़ा एवं करिश्मा ,जिन्होंने पूरे किन्नर समाज को उत्तराखंड ही नही बल्कि पूरे देश मे एक अलग ही सम्मान दिलाया है उनका रामलीला कमेटी द्वारा मंच पर स्वागत किया गया। इस दौरान शालू छाबड़ा ने कहा कि प्रभु श्री राम का नाम मात्र लेने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं और आज जिस तरह हमे श्री शिव पार्वती रामलीला के मंच पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह हमारे लिए बहुत ही सुखद पल है। इस दौरान अनाज मंडी रामलीला से पहुंचे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र बजाज का भी श्री शिव पार्वती रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। वहीं गणेश वंदना के साथ श्री रामलीला का शुभारंभ हुआ। रामलीला के मंच पर प्रभु श्री राम और हनुमान का मिलन,उसके उपरांत श्री राम व सुग्रीव का मिलन,सुग्रीव और बाली के बीच युद्ध व तत्पश्चात प्रभु श्रीराम के हाथों बाली वध के बहुत ही सुंदर मंचन के साथ रामलीला का समापन हुआ। रामलीला के मंच पर अनेको कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रतिभा से लोगो को अपनी तरफ आकर्षित किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमन छाबड़ा,महामंत्री संत लाल हुड़िया,कोषाध्यक्ष राज गुम्बर, विकास तनेजा,दीपक बेहड़, भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ज्योति अरोरा,कुलवीरी चौधरी,मानसी शर्मा,महावीर दल अध्यक्ष बंटी छाबड़ा,महामंत्री आकाश कोचर,किशन गुप्ता, सचिन गुप्ता, रिज़वान अली, विप्लव कुमार,रिंकू शर्मा,नवीन खेड़ा,सागर गाबा,अंकित मदान, वंश गुम्बर,विपुल नारंग, अभिषेक कोचर,चिराग गुम्बर, वरुण कालरा,मुकेश पुनियानी, अनुपम इशपूजानी,तुषार कोचर, वंश शर्मा,संदीप मदान,चिराग गुम्बर,संगम कोचर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।