गदरपुर । आवारा जानवरों द्वारा सड़क जाम करके अपना विरोध प्रदर्शन निरंतर जारी रखा जा रहा है । उल्लेखनीय हो कि लोगों द्वारा खुले में छोड़ रखे गोवंशीय पशु निरंतर मुख्य मार्ग पर रास्ता जाम करके यातायात में बाधक बन रहे हैं वहीं कई लोग जानवरों से टकराकर चोटिल हो चुके हैं। लोगों द्वारा कई बार प्रशासन को ज्ञापन देकर आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की जा चुकी है। वहीं किसान संगठनों द्वारा भी आवारा पशुओं द्वारा फसलों का नुकसान किए जाने पर कार्रवाई की मांग की गई है । परंतु प्रशासन द्वारा हीला हवाली करते हुए लोगों की समस्याओं को नजर अंदाज किया जा रहा है, अक्सर मुख्य मार्ग पर दर्जनों गोवंशीय पशुओं द्वारा सड़क जाम करके यातायात को बाधित किया गया । एक तरफ बंदर, दूसरी तरफ आवारा कुत्ते और आवारा गौवंशीय पशुओं द्वारा लोगों को भारी मुसीबत में डाला जा रहा है आम नागरिक की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।