Spread the love

रुद्रपुर -उधम सिंह नगर जिले में निरंतर चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे उधम सिंह मेमोरियल ब्लड बैंक की प्रथम वर्षगांठ पर शैक्षिक रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में 27 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसका शुभारंभ समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने किया ।रक्तदान शिविर मे डॉक्टर उपासना अरोरा, डॉक्टर प्रशांत पाठक, डॉ मनदीप सिंह, डॉक्टर अजय अरोरा, डॉक्टर राहुल किशोर, डॉक्टर देसराज कंबोज उपस्थित थे। गौरतलब है कि शहर के वरिष्ठ और गणमान्य चिकित्सकों की टीम ने इस ब्लड बैंक की स्थापना की है और समय-समय पर वह ब्लड बैंक के जरिए समाज को अपनी सेवाएं देते रहते हैं। मुख्य अतिथि भारत भूषण चुघ ने कहा कि जिस प्रकार से वरिष्ठ चिकित्सकों ने इस ब्लड बैंक के जरिए समाज सेवा का निर्णय लिया है वह बेहद सराहनीय है, क्योंकि रक्तदान के जरिए ही एक मनुष्य दूसरे मनुष्य की जान बचा सकता है ।उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। ब्लड बैंक की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर चिकित्सकों और महिला विंग की ओर से केक काटकर सभी को शुभकामनाएं दी गई।इस दौरान उधम सिंह नगर मेमोरियल ब्लड बैंक की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर समाजसेवी चुघ समेत
उधम सिंह नगर की बहुत सी सामाजिक संस्थाओं जो कि रक्तदान क्षेत्र में निरंतर सेवा दे रहे जिसमें हेल्प टू अदर सोसायटी के जगजीत सिंह गोल्डी, दिलजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, गुरु नानक चैरिटेबल सोसायटी के करनैल सिंह ,सनी गाबा, हरविंदर चुघ, श्री रामदास ब्लड हेल्पलाइन, रामवीर यादव, पंजाबी महासभा रुद्रपुर की अलका अरोरा ,भारत विकास परिषद के संजय राधू , उदय वासनी, ज्ञानेश मिश्रा देवभूमि फाउंडेशन, गुफरान खान एवं अकरम खान उम्मीद फाउंडेशन, अली खान और सुनील सागर दया फाउंडेशन, सागर अनेजा, नमन अरोड़ा, अंकित मुरादिया एवं नवनीत शर्मा ,प्यारी बेटियां सेवा एवं कल्याण समिति आदि विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर अस्पताल एवं ब्लड बैंक के स्टाफ इसरार अहमद, प्रशांत शर्मा, शारिक अली, तलविंदर कौर, वैष्णव, दिनेश कुमार, प्रीति आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page