Spread the love


गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक द्वारा बाजपुर क्षेत्र के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि का मालिकाना हक बेदखल किए जाने की प्रक्रिया के संबंध में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड कृषि मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक जसवीर सिंह बठला को ज्ञापन देकर राहत दिलाए जाने की मांग की । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि उत्तराखंड राज्य के जिला उधम सिंह नगर की तहसील बाजपुर में उत्तराखंड सरकार द्वारा 20 गांव के 5838 एकड़ भूमि के भूमि धरी अधिकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए फरवरी 2020 में छीन लिए गए हैं उक्त भूमि पर बसे हजारों लोगों के सिर पर बेदखली की तलवार लटकी हुई है जिससे क्षेत्र के हजारों परिवारों के सामने गंभीर संकट आ गया है इससे किसान, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्ग की समस्त लगभग 50000 की आबादी प्रभावित है जो बर्बादी के कगार पर है, 1 अगस्त से अपने अधिकारों को लेकर बाजपुर के किसान मजदूर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं सरकार द्वारा ठोस आश्वासन दिए जाने के बाद भी अभी तक सरकार द्वारा भूमि धरी अधिकार वापस नहीं किए गए हैं उन्होंने निवेदन करते हुए उक्त मामले के विषय में उचित स्तर से हस्तक्षेप करते हुए किसानों को भूमिधरी अधिकार वापस दिलाए जाने की अनुकंपा करवा समस्त प्रभावित परिवारों को राहत दिलाए जाने की मांग की ।

You cannot copy content of this page