Spread the love

रुद्रपुर क्षेत्र की गंगापुर रोड स्थित कौशल्या एनक्लेव में विगत एक सप्ताह से हो रहे भव्य भागवत कथा का आज समापन है कौशल्या निवासियों द्वारा भव्य भागवत के समापन दिवस पर अधिक से अधिक लोगों से पहुंचकर प्रसाद ग्रहण पुण्य का लाभ लेने की अपेक्षा की गई है

आचार्य श्री योगेशानंद जी महाराज जी के सानिध्य में एक सप्ताह से हो रहे भब्य भागवत कार्यक्रम का आज समापन दिवस है समापन दिवस पर हवन के साथ प्रसाद वितरण भी किया जाएगा, विगत एक सप्ताह से 3:00 बजे से 7:00 तक लगातार भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों द्वारा कथा सुनने का लाभ लिया गया l इस भागवत कथा में राधा कृष्ण विवाह सहित कई झांकियां भी लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई आचार्य जी द्वारा सुनाए जा रहे भागवत में लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया इस भागवत कथा के आयोजन में मुख्य रूप से समाज सेवी श्री मेवाराम जी, विजय पाल जी, कुंज बिहारी श्रीवास्तव जी, गोरखनाथ जी, संजय मीणा जी, शालू गोला जी, पुरुषोत्तम जी, प्रेम जी, संदीप जी आदि सहित अन्य लोगों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया ल समाजसेवी मेवाराम जी द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि वह भागवत कथा के समापन पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें वह पुण्य के भागी बने

You cannot copy content of this page