गदरपुर । नवीन मंडी स्थल में भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक के सदस्यों ने किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर बोलते हुए किसान नेता सलविंदर सिंह कलसी ने कहा कि जिस तरह से महेंद्र सिंह टिकैत जो किसान नेता थे उन्होंने किसानों के हकों की लड़ाई लड़ी और उनको एकजुट होकर इकट्ठा रहने का प्रयास किया । उनकी जन्मतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान महेंद्र सिंह टिकैत के साथ काम कर चुके बुजुर्ग किसानों को भी सम्मानित किया गया ।