Spread the love


गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पास करके उनके निराकरण की मांग प्रशासन से करते हुए सचिव को एक ज्ञापन दिया गया । मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुंबर की अध्यक्षता तथा सचिव योगेश चंद तिवारी की मौजूदगी में समिति सभागार में आयोजित बैठक में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ने कच्चे आढ़तियों द्वारा धान की फसल तुलवाए जाने की प्रक्रिया शुरू करवाए जाने की मांग की।कच्चे आढ़तियों धान तोल नहीं किए जाने से फसल लेकर आने वाले किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जल्द ही कांटे लगाकर धान तुलवाने की कार्रवाई आरंभ किए जाने की मांग की । वहीं उन्होंने व्यापारियों द्वारा बोली लगाकर धान की खरीद किए जाने की बात कही । मंडी समिति सचिव ने सभी मांगों के निस्तारण किए जाने हेतु आश्वासन दिया तथा कहा पुरानी अनाज मंडी में दो कांटे लगाकर धान की खरीद की जा रही है । वहीं उन्होंने नवीन मंडी का शुभारंभ आगामी 5 अक्टूबर को किए जाने हेतु सभी को अवगत कराया ।इस मौके पर वरिष्ठ विपणन अधिकारी दिनेश सिंह बिष्ट,सुभाष बेहड़,अशोक सेठी, करनैल सिंह ,मुख्तियार सिंह, सरदार सिंह, विनोद गुंबर,डॉ.अमर सिंह,सेवक सिंह,अशोक हुड़िया,रविंद्र सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page