गदरपुर। संकुल बराखेड़ा के प्रांगण में आकांक्षी विकास खण्ड गदरपुर के संकुल बराखेड़ा में श्री भाष्करानंद पाण्डेय खण्ड/उप शिक्षाधिकारी के मार्गदर्शन में संकल्प सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बी आर सी प्रभारी मोहनलाल द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम की थीम “शिक्षा एक संकल्प”है।कार्यक्रम में संकुल के बेस्ट टीचर्स एवं बेस्ट स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षी विकास खण्ड कोऑर्डिनेटर अमरजीत बजाज द्वारा किया गया।सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों में कृष्णपाल रा.प्रा.वि.अलखदेवी,रमा छाबड़ा रा.प्रा.वि.मझराझुंन्नी,आशा पाण्डेय रा.उ. प्रा.वि.सरदार नगर, सुरेंदर कौर रा.उ.प्रा.वि.बरेली नगर को सम्मानित किया गया।
बेस्ट स्टूडेंट्स के रूप में साक्षी कक्षा 8,सोनम कक्षा 7,अनामिका कक्षा 6 रा.उ. प्रा.वि. बराखेड़ा, लक्ष्मी कक्षा 5,अरुण कक्षा 5, आरिश कक्षा 4 रा.प्रा.वि. अलखदेवी एवं शीना कक्षा 3, राधिका कक्षा 5, मानसी कक्षा 5 रा.प्रा.वि. बराखेड़ा को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संजय कुमार प्रधानाध्यापक रा.उ. प्रा.वि. बराखेड़ा,बीना रानी प्रधानाध्यापिका रा.प्रा.वि. बराखेड़ा,सरिता आर्य, सरिता सुखीजा,हिमांशु विश्नोई एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।