Spread the love

आज दिनाँक 01 -10 -2023 को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक एक घण्टे श्रमदान स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत कचरा मुक्त अभियान उधम सिंह नगर जिले में बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा विभिन्न ग्रामीण और शहरी शाखाओं में जैसे नादेही ,काशीपुर ,रुद्रपुर ,गदरपुर , खानपुर क्षेत्रों के सार्वजनिक कार्यलाय के निकट एवं विरासत स्थलों और पार्क में फैले कचरे को स्वच्छ रखने हेतु चयन किया गया भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में शामिल, बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंक) ने आज पूरे देश में स्थित 345 केंद्रों पर ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के हिस्से के रूप में एक तारीख, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम आयोजित किया | यह महा स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ पहल (स्वच्छ भारत के लिए पखवाड़ा) के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जो 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 के दौरान मनाया जा रहा है इस कार्याक्रम के अंतर्गत विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों द्वारा उक्त स्थान को स्वछ रखने हेतुएक घंटे का श्रम दान किया गया | यह कार्याक्रम स्वच्छ भारत मिशन के उद्देशय को पूर्ण करते हुए स्वैच्छिक प्रयासों के माध्यम से स्थानीय समुदायों में स्वच्छता को बढ़ावा देते हुये तथा जान मानस में स्वछता की जागरूकता फैलाने हेतु किया गया एवं इस कार्याक्रम में मुख्य रूप से बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक श्री मिहिर कुमार झा ,क्षेत्रीय प्रमुख रुद्रपुर सहित क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य अधिकारी गण एलडीएमतथा शाखा प्रबंधकों सहित बैंक के कर्मचारियों द्वारा बढ़चढ़ कर भागीदारी दर्ज की गयी बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जन मानस में सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व को रेखांकित करना तथा स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने के लिए एकता और प्रतिबद्धता की भावना को बढ़ावा देना है|
महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर याद करने के साथ एक तारीख एक घंटा एक साथ अभियान के तहत बड़ौदियन्स ने बड़ी संख्या में इस नेक कार्य में योगदान दिया बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने हाल ही में अपना बड़ौदा अर्थ एक हरित ग्रह हेतु बैंकिंग (बैंकिंग फॉर ए ग्रीनर प्लैनेट) कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया है, जो हमारे पर्यावरण की रक्षा, संरक्षण और बचाव के प्रयास में बैंक का एक महत्वपूर्ण कदम है।स्वच्छता पखवाड़ा भारत सरकार की एक पहल है, इसमें श्रमदान (स्वयंसेवा) और जन भागीदारी (सार्वजनिक भागीदारी) के माध्यम से उन्‍नत स्वच्छता पर अधिक जोर दिया जा रहा है। स्वच्छता अभियान बाजारों, रेलवे पटरियों, जल निकायों, पर्यटन और धार्मिक स्थलों जैसी सार्वजनिक स्‍थानों की सफाई में प्रत्‍येक क्षेत्र के नागरिकों से शामिल होने का आह्वान करता है।

You cannot copy content of this page