Spread the love

गदरपुर। समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जीजीआईसी गदरपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय और हंस फाउंडेशन की ओर से बाल सखा प्रकोष्ठ एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बृहस्पतिवार को जिला सेवायोजन अधिकारी राकेश दुर्गापाल ने छात्राओं को करियर संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराई। सेवायोजन से सांख्यिकी अधिकारी उमेश कुमार ने छात्राओं को बेहतर करियर के प्रति सजग रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन से पहुंची सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डा.प्रियंका सिंह को स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति गंभीर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपनी रुचि के अनुरूप कैरियर का चयन करना जरूरी है। उन्होंने छात्राओं से नीट, पैरामेडिकल,सोशल एक्टिविटी एवं अन्य कोर्स पर फोकस करने की बात कही। प्रधानाचार्य रश्मि आर्या ने छात्राओं से जिला सेवायोजन एवं हंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित सखा प्रकोष्ठ एवं कैरियर काउंसलिंग का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान हंस फाउंडेशन के डा. अभियांशु शुक्ला एवं डा. राधेश्याम के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने 800 से अधिक छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। संचालन नंदिनी शर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नितेश शर्मा,देवेंद्र सिंह रौतेला, कुसुम लता,नीरू जोशी,दीप्ति वर्मा,निशा टम्टा,तारा जोशी आदि शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थी।

You cannot copy content of this page