Spread the love

मुकंदपुर डेरा में लगातार 17 वर्ष पूर्व से आयोजित किया जा रहा है उदासीन संप्रदाय के संस्थापक बाबा श्री चंद जी का जन्मदिन मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह

गदरपुर। उदासीन संप्रदाय के संस्थापक एवं गुरुनानक देव जी के सुपुत्र बाबा श्री चंद जी का जन्मदिन पर हर वर्ष की भांति ग्राम मुकंदपुर डेरा,तहसील गदरपुर, उधम सिंह नगर में श्रद्धा भावना एवं धूमधाम से मनाते हुए सर्वत्र सुख शांति की अरदास के उपरांत गुरु का लंगर आयोजित किया गया। समागम का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के भोग के उपरांत किया गया रागी भाई नवनीत सिंह द्वारा,धुर की बाणी आई,तिन सगली चिंत मिटाई ,के अलावा अन्य शब्द कीर्तन गायन किया रानी राजपुर से आए बाबा गुरुउपदेश सिंह जी द्वारा बाबा श्री चंद जी के उदासीन संप्रदाय स्थापित किए जाने का इतिहास वर्णित करते हुए सभी संगत को उनके नाम स्मरण एवं समाज भलाई के कार्यों जैसे आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया ।बाबा सुखपाल जी द्वारा गुरबाणी के भेद बताते हुए सभी संगत को जीवन में उच्च पदवी प्राप्त करने हेतु तन मन धन गुरु को अर्पित करने की अपील की गई। प्रचारक भाई कर्म सिंह द्वारा पांच बाणियों का नितनेम हर सिख के लिए आवश्यक बताते हुए सभी को रोजाना करने के साथ अमृत छककर पंच ककार के धारनी बनने का निवेदन किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए बाबा गुरमुख सिंह ने जीवन में उच्च आदर्शों की प्राप्ति के लिए गुरुमुखी अक्षर ज्ञान प्राप्त कर समाज भलाई के‌ कार्यो में सहयोग की अपील की।कथावाचक गुरदेव सिंह ने कहा, हम प्राचीन इतिहास की परंपरा के अनुसार गुरु की शिक्षाओं को आत्मसात करें तभी हम गुरु की कृपा के पात्र बन सकते हैं । कथावाचक देवेंद्र सिंघ द्वारा कहा गया कि श्री गुरु नानक देव जी द्वारा चलाए गए निर्मल पंथ के अनुसार नाम जपना,
किरत करनी और बांटकर खाना जैसे आदर्श को अपने जीवन में संचालित करें उन्होंने गुरु नानक देव जी एवं बाबा श्री चंद जी की शिक्षाओं को भी वर्णित किया । कार्यक्रम समापन पर डेरा बाबा श्री चंद जी के मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह ने बाबा गुरुउपदेश सिंह ,बाबा सुखपाल जी, भाई करम सिंह एवं दूर दराज से आई धर्मप्रेमी संगत को कार्यक्रम अनुसार पहुंचने का धन्यवाद किया। कार्यक्रम समापन पर बाबा गुरु उपदेश द्वारा सर्वत्र सुख शांति तथा श्रद्धालुओं की मनोकामनाओं की अरदास की गई । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, सुभाष गुंबर, सुभाष बेहड़, राकेश भुड्डी, रविंद्र बजाज,अनिल सिंह,चंद्रा सिंह, प्रीत ग्रोवर,मनोज गुंबर, जितेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह ,दर्शन सिंह, अविराज सिंह,अंशदीप,वंशदीप, सिद्धार्थ सिंह, धर्मेंद्र सिंह,साहिब सिंह ,लक्खा सिंह,छिंदा सिंह, बसंत सिंह,निर्मल सिंह जस्सा सिंह,प्रताप सिंह,परमजीत सिंह,हरदीप सिंह,केहर सिंह,
राजवीर कौर,बेअंत कौर,बलजिंदर कौर,लखविंदर कौर, बलबीर कौर सहित तमाम संगत श्रद्धालु मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page