Spread the love


गदरपुर/काशीपुर । टाइटन कन्या+ प्रोजेक्ट के तहत आसरा ट्रस्ट द हंस फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति समारोह आयोजित किया गया,जो 08 नवंबर 2023 को बाबा रिज़ॉर्ट, काशीपुर में हुआ। यह छात्रवृत्ति समारोह एक सुव्यवस्थित और हृदयस्पर्शी कार्यक्रम था जिसने विभिन्न पृष्ठभूमि के योग्य छात्रों को सशक्त बनाने और समर्थन देने में परियोजना के समर्पण और प्रतिबद्धता का उदाहरण दिया।
समारोह में पारंपरिक स्वागत एक सुंदर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध संकेत था जिसने स्थानीय समुदाय के मूल्यों और परंपराओं को उजागर किया। छात्र,जो छात्रवृत्ति के लाभार्थी थे,उन्होंने अनोखे और हार्दिक तरीके से अपना आभार और प्रशंसा व्यक्त करने का संकल्प किया। मुख्य अतिथि टाइटन से प्रियांक कुमार और मनोज कुमार धीमान, द हंस फाउंडेशन से सोनल विश्नोई, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से मुकेश और प्रियंश,आसरा ट्रस्ट से अमित बलौंदी और अभिषेक मौर्य,जीजीआईसी काशीपुर से गीता जयसवाल और जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज से दीप्ति मधुकर रहे ।
श्री लक्ष्मी नारायण द्विवेदी के निवेदन पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने पूरे समारोह की मेजबानी की,दीप प्रज्ज्वलन के बाद निशा प्रजापति,पूजा मेहरा, निकिता शर्मा एवं काजल यादव द्वारा स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने टाइटन कन्या+ प्रोजेक्ट और उसके कार्य के बारे में विस्तार से बताया। द हंस फाउंडेशन और टाइटन कंपनी के सहयोग से, आसरा ट्रस्ट उधम सिंह नगर जिले के 4 स्कूलों में ‘बालिका शिक्षा कार्यक्रम’ के तहत छात्राओं को शैक्षिक गतिविधियों और जीवन कौशल में सहायता प्रदान कर रहा है; 22 नवंबर 2022 से जीजीआईसी काशीपुर, जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज, जीजीआईसी गदरपुर और जीजीआईसी दिनेशपुर। टाइटन कन्या परियोजना के तहत छात्राओं के शैक्षिक विकास के लिए जीवन कौशल शिक्षा, कैरियर मार्गदर्शन और सामुदायिक सहभागिता पर मुख्य कार्य किया जा रहा है ताकि सभी छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके और वे अपने उज्जवल भविष्य के लिए रणनीति बना सकें। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाली 127 बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति/शिक्षा अनुदान प्रदान किया गया है; जिसमें जीजीआईसी काशीपुर से 36 बच्चे,जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज से 32 बच्चे,जीजीआईसी गदरपुर से 20 बच्चे और जीजीआईसी दिनेशपुर से 39 बच्चे छात्रवृत्ति के लिए चयनित हुए। इसी क्रम में उन पाठ्यक्रमों के बारे में भी बताया गया जिनमें बालिकाओं को छात्रवृत्ति/शिक्षा अनुदान दिया जा रहा है; अर्थात बी.ए.,बी.कॉम.,डी.फार्मा, बी.फार्मा,बी.एससी.,बी.एससी. नर्सिंग,बीसीए,फैशन डिजाइनिंग, आईटीआई-कोपा और टेलरिंग, बी.ए.एनिमेशन,डी.एल.एड., जी.एन.एम.और नीट के लिए ऑनलाइन कोचिंग।आसरा ट्रस्ट के सीईओ श्री अमित बलोदी उन माता-पिता, परिवारों और गुरुओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इन युवा विद्वानों के पोषण और मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

You cannot copy content of this page